फतेहपुर, फरवरी 19 -- फतेहपुर। जिले के भिटौरा रोड स्थित मवइया जमालपुर में 46 महिलाओं समेत 100 वृद्धजन आश्रय लिए हुए हैं। बुजुर्ग सूर्यपाल का कहना है कि इस उम्र में कभी भी बीमार हो जाते हैं लेकिन अस्पताल जाना हो तो सरकारी एम्बुलेंस को आने में एक घंटा लग जाता है। जंगल में और कोई व्यवस्था नहीं रहती है। वहीं आधार संशोधन से लेकर पेंशन न आने जैसे कामों के विभागों के चक्कर काटने पड़ते हैं। वृद्धा मुन्नी ने बताया कि आश्रम में खाने-पीने एवं रहने की व्यवस्था तो है लेकिन प्रशासन की ओर से कोई भी शिविर नहीं लगाए जाते हैं, जिससे हम बुजुर्ग आधार संशोधन हो या फिर रुकी हुई पेंशन को शुरू करा सकें। वहीं गंगादेई एवं जागेश्वरी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बन जाए तो इलाज में मुश्किल न हो। इसके लिए प्रशासन को कैंप लगाना चाहिए। जिससे हम लोगों को भी लाभ मिल सके। वृद्...