फतेहपुर, फरवरी 19 -- फतेहपुर। फतेहपुर की सड़कों पर दौड़ते 12 हजार ई-रिक्शा बाजारों में लगने वाले जाम के जिम्मेदार माने जाते हैं लेकिन ई-रिक्शा चालक भी दुश्वारियों का शिकार हो रहे हैं। ई-रिक्शा चालक मंसूर अली ने चर्चा में बताया कि परिवहन विभाग में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ई-रिक्शों का न तो रूट निर्धारित है न ही स्टैंड बनाए गए हैं। ऐसे में मजबूरी में सड़क पर ही सवारी भरनी पड़ती है। जाम का मुख्य कारण अतिक्र¸मण है और आरोप ई-रिक्शा चालकों पर लगाया जाता है। ई-रिक्शा चालक शोएब इलियासी ने बताया कि सड़क पर वाहन खड़ा कर सवारियां भरने पर यातायात पुलिसकर्मी तुरंत चालान काट देते हैं। अगर दिल्ली की तर्ज पर स्टैंड बने होंगे तो सवांरियों को भी सुविधा मिलेगी। चालक दीपू कहते हैं शहर की कम चौड़ी सड़कों पर ठेले वालों का कब्जा रहता है। ऐसे में जाम लग जाता है। ई-रिक्श...