गंगापार, मई 3 -- सिरसा नगर पंचायत अंग्रेजों के जमाने से व्यापारिक केंद्र रहे सिरसा बाजार में मेजा तहसील ही नहीं कोरांव व गंगापार के हंडिया, सैदाबाद सहित विभिन्न स्थानों से लोग आभूषण कपड़ा, सहित अन्य सामग्री की खरीदारी करते रहे हैं। सबसे बड़ी समस्या कस्बे में पहुंचने की होती है। सिरसा मेजारोड मार्ग पर अक्सर जाम लगा रहता है। जगह-जगह जाम की समस्या होने से दूर दराज से बाजार में खरीदारी करने वाले ग्राहक एक बार कस्बे में आने के बाद दूसरी बार आना पसंद नहीं करते। कस्बे में नौनिहालों की शिक्षा के लिए राजकीय कन्या उच्चतर माध्यम विद्यालय, लाला रामलाल अग्रवाल इंटर कॉलेज, लाला लक्ष्मीनारायण डिग्री कॉलेज, रामप्रताप इंटर कॉलेज, जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज सहित एक संस्कृत विद्यालय स्थित है। सुबह व शाम कॉलेजों के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को जाम की समस्या स...