गंगापार, सितम्बर 28 -- करमा देश की अधिकांश आबादी गांवों में बसती है। गांवों में रहने वाले लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार आदि उपलब्ध कराना सरकार का परम कर्तव्य बनता है। लोग यदि स्वस्थ रहेंगे तो ही समाज को एक नई दिशा दे पाएंगे इसलिए हमारे जीवन में स्वास्थ्य का बहुत महत्व है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय लोगों की मांग पर लगभग बीस वर्ष पहले हथिगन गांव के चंद्रभान का पूरा बैरहना में एक प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र को मंजूरी दी गई। अस्पताल के भवन का निर्माण होने के बाद वहां स्वास्थ्य कर्मचारियों की नियुक्ति की गई और लोगों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिलने लगा। समय बीता कुछ कर्मचारी कम हुए और धीरे-धीरे उपकेंद्र में डॉक्टर और कर्मचारियों का आना बंद हो गया। इससे हथिगन, चंद्रभान का पूरा, बैरहना, तिवारी का पूरा, उमरी तालुका पुरवा, ते...