गंगापार, दिसम्बर 1 -- आंगनबाड़ी केंद्रों की दुर्दशा शासन द्वारा गरीब, कुपोषित बच्चों, महिलाओं और धात्रियों के लिए संचालित विकासखंड शंकरगढ़ में आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति बेहद खराब है। कुल 16515 लाभार्थियों को सेवाएं देने वाले 158 केंद्रों में से अधिकांश जर्जर भवनों में, विद्यालयों में या कार्यकत्रियों के घरों में संचालित हो रहे हैं। विभागीय आंकड़ों के अनुसार 158 केंद्रों में से सिर्फ 20 भवन ही सुरक्षित और संचालन योग्य बचे हैं, जबकि बाकी भवनों में छतों पर दरारें, दीवारों का टूटना और बरसात के दौरान पानी भरने जैसी गंभीर समस्याएं हैं। कई केंद्रों की छतें किसी भी समय गिर सकती हैं, जिससे बच्चों और कार्यकत्रियों की जान को खतरा बना रहता है। बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य और शिक्षा पर कितनी गंभीरता है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। अगर किस...