गंगापार, जुलाई 19 -- प्रतापपुर सहकारी संघ (कोआपरेटिव सोसाइटी) एक ऐसी संस्था होती है जो अपने सदस्यों के आर्थिक, सामाजिक या सांस्कृतिक हितों की पूर्ति के लिए आपसी सहयोग एवं समानता के सिद्धांत पर कार्य करती है। इसका उद्देश्य सिर्फ लाभ कमाना ही नहीं बल्कि सदस्यों की आवश्यकताओं की पूर्ति करना भी होता है। सहकारी संघ एक स्वैच्छिक संगठन है, जिसमें समान उद्देश्य रखने वाले व्यक्ति एकत्र होकर आपसी सहयोग के माध्यम से आर्थिक और सामाजिक उन्नति के लिए कार्य करते हैं। सहकारिता विभाग द्वारा वर्ष 1956 में संस्थापित सहकारी संघ, प्रतापपुर अपने अस्तित्व के लिए जूझ रहा है। तीन दशकों से इसके भवनों के जीर्णोंद्धार एवं बाउंड्रीवाल की मांग स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही है किन्तु स्थिति अभी जस की तस है। ब्लॉक मुख्यालय से महज कुछ ही कदम दूर संस्थापित सहकारी संघ प्र...