प्रयागराज, जून 5 -- प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। अलोपीबाग इलाका जलसंकट की चपेट में है। करीब एक दर्जन हैंडपंपों को रीबोर की दरकार है। कुछ तो दम तोड़ चुके हैं और जो बचे हैं वह आधे घंटे बाद पानी देना बंद कर दे रहे हैं। इलाके में पानी की आपूर्ति ओवरहेड टैंक के जरिए होती है। ओवरहेड टैंक भरने के लिए दो नलकूप लगे हैं, लेकिन एक ही काम करता है। दूसरा नलकूप गंदा पानी उगल रहा है। एक नलकूप की वजह से लो प्रेशर के कारण पूरे क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं हो पाती। पेयजल की समस्या से लोग परेशान हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 'बोले प्रयागराज के तहत लोगों की समस्या जानी। लोगों का कहना था कि गंगा-यमुना के पास रह रहे हैं और पानी के लिए परेशान हैं। इससे बड़ी विडंबना क्या हो सकती है। लोग लगातार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। जिम्मेदार बेपरवाह...