प्रयागराज, मई 25 -- मंडल के सबसे बड़े स्वरूपरानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल की दुर्दशा को लेकर हाईकोर्ट की कठोर टिप्पणी के बाद अस्पताल की व्यवस्था में सुधार होता दिखा। शनिवार को अस्पताल में हलचल दिखी। बात साफ-सफाई की हो, अस्पताल के बाहर दुकानों से अतिक्रमण की, ओपीडी में डॉक्टरों के बैठने की, निजी एंबुलेंस के जमावड़े की या फिर वार्डों में साफ-सफाई की, सब कुछ ऐसा लग रहा था जैसे कि अस्पताल की अव्यवस्था अब दूर हो जाएगी। लोगों का मानना था कि शुरुआत बेहतर हुई है तो आगे भी अच्छा ही होगा। वहीं अस्पताल के लोगों का कहना था कि जिन मूलभूत खामियों को लेकर हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है उसमें त्वरित सुधार करना आसान नहीं है। इसके लिए समय, संसाधन और संकल्प शक्ति के साथ बड़े बदलाव की जरूरत है। कई बड़ी खामियां ज्यों की त्यों नजर आईं। एसी के साथ बंद रहीं एक्सरे...