प्रयागराज, जून 4 -- प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। महाकुम्भ 2025 के आयोजन को लेकर शहर में विकास पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए। चौक-चौराहों, नाले-नालियों और सड़कों-गलियों को चकाचक किया गया। अब कुछ माह बाद ही विकास के दावों की परतें खुल रही हैं। जहां कई सड़कें उधड़ रही हैं तो वहीं नालों के चैंबरों से गायब ढक्कन हादसों को दावत दे रहे हैं। यह हाल शहर के पॉश इलाके सिविल लाइंस में भी है। यहां नाले के करीब एक दर्जन ढक्कन टूटे पड़े हैं। कुछ ढक्कन तो गायब हो चुके हैं। नगर निगम कार्यालय के पांच सौ मीटर के दायरे में यह लापरवाही जिम्मेदारों की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रही है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 'बोले प्रयागराज शृंखला के तहत लोगों से इस हालात पर बात की तो उन्होंने जिम्मेदारों को कोसा। कहा जिस क्षेत्र में हमेशा वीआईपी मूवमेंट बना रहता है वहां ...