प्रयागराज, जुलाई 1 -- प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। वैसे तो प्रयागराज को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिला है। लेकिन, कुछ मोहल्ले और गलियां आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। शहर में महाकुम्भ की तैयारी के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए। तमाम विकास कार्य भी कराए गए लेकिन, प्रयाग रेलवे स्टेशन के नजदीक छोटा बघाड़ा का भृगु मार्ग आज भी बदहाली का दंश झेल रहा है। जनप्रतिनिधि से लेकर अफसरों की चौखट तक नाला पक्का कराने और सड़क बनवाने के लिए गुहार लगाई गई पर आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। यहां क्षतिग्रस्त सड़क और चोक नाला सबसे बड़ी समस्या है। इसके अलावा स्ट्रीट लाइट तो लगी है पर यहां के लोगों का याद नहीं के आखिरी बार कब जली थी। आर्मर्ड केबल कुछ लोग काट कर उठा ले गए। एक स्ट्रीट लाइट भी चोरी हो गई। कुछ दूर सीवर लाइन भी क्षतिग्रस्त है। एलनगंज वार्ड के छोटा...