गंगापार, अगस्त 25 -- मऊआइमा रेलवे स्टेशन मऊआइमा गंगापार का औद्योगिक और कारोबारी दृष्टि से बेहद अहम इलाका है। यहां सूती कपड़े की बुनाई और पावरलूम से संबंधित कारोबार बड़े पैमाने पर होता है। रोजाना व्यापारी भिवंडी, मालेगांव, मुंबई, सूरत, दिल्ली तक का सफर करते हैं, वहीं क्षेत्र के श्रद्धालु हरिद्वार भी जाते हैं। इसके बावजूद मऊआइमा का रेलवे स्टेशन बदहाल है। जर्जर वेटिंग हॉल, कच्चा प्लेटफार्म, टूटा शौचालय, गंदा पानी और रिजर्वेशन काउंटर का अभाव यात्रियों को लगातार परेशान करता है। बरसात में प्लेटफार्म कीचड़ और घास-फूस से ढक जाता है तो दूसरी ओर फुट ओवर ब्रिज न होने के कारण यात्रियों को जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार करना पड़ता है। 30 हजार की आबादी वाले नगर पंचायत और आसपास के 40 हजार लोग इसी स्टेशन से जुड़े हैं, लेकिन लंबी दूरी की ट्रेनों का ठ...