गंगापार, अक्टूबर 27 -- मांडा मांडा राजमहल से तीन किमी दक्षिणी पूर्वी पहाड़ पर स्थित सुरम्य मांडव्य तपोभूमि व कर्णावती नदी का उद्गम स्थल, मांडा राजमहल से दो किमी दक्षिणी पहाड़ी क्षेत्र में स्थित मां मांडवी देवी धाम के चलते मांडा ग्राम पंचायत का गठन हुआ। यही नहीं मध्य में स्थित मांडा राजमहल के चारों ओर विंध्य पर्वत माला की शाखाएं हैं और इन्हीं के मध्य विकास खंड मांडा का आबादी के नजरिये से सबसे बड़ी ग्राम पंचायत मांडा खास और जनपद का पहला तथा कानपुर देहात के बाद प्रदेश का दूसरा नगर पंचायत भारतगंज स्थित है। इतना सबकुछ होने के बाद भी पर्यटन के लिहाज से इसे न तो विकसित किया गया और न ही यह पर्यटन के नक्शे पर ही आ सका। अगर इस पर शासन का ध्यान जाए तो न केवल क्षेत्र का विकास होगा बल्कि रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी। मांडा राजमहल के दक्षिण व पूर्वी ...