गंगापार, मई 19 -- मऊआइमा नगर पंचायत मऊआइमा में स्थित लगभग 200 वर्ष पुराना ऐतिहासिक ईदगाह और उसके सामने बना तालाब लोगों के लिए चिंता का भी केंद्र बन गया है। सुरक्षा उपायों के अभाव में यह तालाब लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। लगभग 200 वर्ष पूर्व इस तालाब से लोगों को गर्मी में बहुत राहत मिलती थी। हालांकि मुख्यतः इसे नमाजियों के वजू के लिए बनाया गया था। लेकिन वर्तमान में यह बच्चों के नहाने का प्रमुख स्थल बन गया है। नगर पंचायत की ओर से इसमें सबमर्सिबल पंप लगाकर पानी भरा जाता है, लेकिन सुरक्षा के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं। यही वजह है कि आए दिन नहाने के दौरान हादसे भी सुनने को मिलते हैं। हादसों की वजह से अब इस तालाब को नए सिरे से व्यवस्थित करने और सौंदर्यीकरण की भी मांग उठने लगी है। एक सप्ताह पूर्व जौनपुर से आए एक मासूम की ताला...