प्रयागराज, मई 22 -- प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। जयंतीपुर सुलेमसराय की श्याम सुंदर विहार कॉलोनी के लोग इस भीषण गर्मी में पानी के लिए परेशान हैं। नलों से पानी आता तो है लेकिन आपूर्ति का कोई समय निर्धारित नहीं हैं। जलापूर्ति के समय प्रेशर इतना कम रहता है कि जरूरत का पानी नहीं मिल पाता। नलकूप बनकर तैयार है लेकिन ट्रांसफॉर्मर न लगने की वजह से अब तक चालू नहीं हो सका है। कॉलोनी का इकलौता पार्क रखरखाव के अभाव में वीरान होता जा रहा है। नालियां चोक पड़ी हैं और जरा सी बारिश में सड़कों पर पानी लग जाता है। पूरी कॉलोनी में अब तक सीवर लाइन नहीं बिछ पाई है। समस्याओं से परेशान लोग लगातार शिकायत करते आ रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान की टीम 'बोले प्रयागराज के तहत कॉलोनी में पहुंची तो स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां की समस...