गंगापार, सितम्बर 22 -- सोरांव आलू की सर्वाधिक पैदावार वाले क्षेत्र में खाद की किल्लत, किसान साधन सहकारी समितियों से लेकर इफको बाजार तक चक्कर काट रहे परन्तु खाद नहीं मिल पा रही हैं। सोरांव का किसान मजबूर होकर बाजार से नकली खाद अधिक मूल्य देकर खरीद रहा है। आलू की खेती कर पूरे वर्ष का बजट संजोने वाले किसान सुविधा के अभाव में चिंतित दिखाई पड़ रहा है। देश के कई प्रान्तों में आलू की बंपर आपूर्ति करने वाला सोरांव क्षेत्र का किसान डीएपी और यूरिया खाद को लेकर भटक रहा है। वहीं बाजार में खाद डंप है। किसानों से अधिक मूल्य वसूल करने के बाद भी मिलावट वाली खाद दे रहे हैं। दोहरी मार झेल रहे किसानों के लिए इस बार आलू की खेती कहीं घाटे का सौदा न हो जाए इस बात को लेकर किसान अभी से ही चिंतित हैं। पिछले साल भी आलू के किसानों को कुछ खास फायदा नहीं हो सका था। ज...