गंगापार, जून 27 -- मेजा मेजा तहसील क्षेत्र के 395 राजस्व गांवों के किसानों की सिंचाई सुविधा के लिए सिंचाई विभाग की ओर से नहरों का जाल बिछा हुआ है, जिन गांवों तक नहर का पानी नहीं पहुंच रहा है, ऐसे गांवों में नलकूप विभाग की ओर से सिंचाई सुविधा के लिए नलकूपों की स्थापना की गई है, लेकिन दो दशक से सिंचाई व्यवस्था का बुरा हाल है। संबधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही किसानों के लिए भारी पड़ रही है। किसानों को समय पर फसल सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पाता है। किसान अपनी पीड़ा किससे बताएं जब कोई सुनने वाला नहीं होता। तहसील क्षेत्र के मांडा, मेजा, उरुवा विकास खंड के विभिन्न गांवों की सिंचाई सुविधा को देखते हुए नलकूप विभाग की ओर से कुल 215 नलकूप स्थापित हैं। जिसमें माण्डा विकास खण्ड में 20, विकास खण्ड मेजा में तीन, उरुवा में 187 नलकूप स्थ...