प्रयागराज, नवम्बर 13 -- प्रयागराज, हिटी। नब्बे के दशक में आवास विकास परिषद ने झूंसी में आवासीय योजना दो और तीन के तहत कॉलोनी का निर्माण कराया। कॉलोनी में कई सार्वजनिक पार्क बनाए गए। पिछले दिनों परिषद ने इस कॉलोनी को नगर निगम को हस्तातंरित कर दी। अब इन पार्कों की देखरेख की जिम्मेदारी नगर निगम की है। अब अनदेखी शुरू हो गई है। योजना तीन के सेक्टर सात स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क भी बदहाली शिकार हो गया है। पार्क में लगाए गए जिम के उपकरण रखरखाव के अभाव में खराब हो रहे हैं। झूला भी टूटने की कगार पर है। इंटरलॉकिंग किए बगैर कच्चे स्थान पर उपकरणों के लगाए जाने से बारिश में इसका उपयोग लोग नहीं कर पाते। पार्क में कभी सफाई नहीं होती, जिससे बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आई हैं और कचरा पसरा रहता है। पार्क की बाउंड्री भी इतनी नीचे है कि कोई भी आराम से इसे ...