प्रयागराज, अगस्त 26 -- प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। नार्थ मलाका में करीब चार हजार की आबादी है लेकिन लंबे समय से आमजन समस्याओं का दंश झेल रही है। मुख्य तौर पर सड़क, नाली, गंदगी और स्ट्रीट लाइट की समस्या बनी हुई है। स्थानीय लोग समस्याओं को लेकर नगर निगम और पार्षद से गुहार लगा चुके हैं लेकिन इसके बाद भी समस्या का निस्तारण नहीं हो पाया है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान की टीम 'बोले प्रयागराज के तहत जब नार्थ मलाका में पहुंची तो यहां के लोगों ने मुखर होकर इलाके की समस्याएं बयां की। लोगों के मुताबिक मुख्य सड़क से मोहल्ले को जोड़ने वाली करीब 250 मीटर की इंटरलॉकिंग लंबे समय से जर्जर है। इसकी मरम्मत के लिए कई बार लोगों ने अधिकारियों से लेकर जन प्रतिनिधियों तक शिकायत पहुंचाई लेकिन इसके बाद भी कुछ नहीं हुआ। मोहल्ले में जर्जर इंटरलॉकिंग के साथ ही खराब स...