गंगापार, अप्रैल 12 -- शंकरगढ़: सदर बाजार की खस्ताहाल सड़क बारा तहसील की एक मात्र नगर पंचायत शंकरगढ़ के विकास का दावा खोखला साबित हो रहा है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित शंकरगढ़ नगर पंचायत की सड़कें खस्ताहाल हैं। यहां उत्तर प्रदेश के चित्रकूट, कौशांबी और एमपी के रीवा जनपद से किसान, व्यापारी नियमित बाजार करने आते हैं। सिलिका सैंड के कारोबार की पहचान रखने वाला शंकरगढ़ शिक्षा का भी प्रमुख केंद्र बन गया है। इसके बावजूद यहां की सड़कें अपने आप पर आंसू बहा रही है। नगर पंचायत शंकरगढ़ के सबसे प्रमुख एवं व्यावसायिक क्षेत्र सदर बाजार की सड़क की हालत इतनी बदतर हो चुकी है कि अब इस सड़क की पहचान हादसों की वजह से है। कहीं गड्ढे, तो कहीं बाहर निकली सरिया। यह सड़क आमजन की जान के लिए अब खतरा बन गई है। पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इससे आए ...