गंगापार, अक्टूबर 24 -- सोरांव हाईवे की पटरी से लेकर तहसील रोड एवं होलागढ़ मोड़ पर सड़क की दोनों पटरियों पर अवैध अतिक्रमण के कारण आए दिन जाम लगता है, जिसके कारण दुर्घटना में लोगों की मौत हो रही है। इसके बावजूद तहसील प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। जाम की समस्या से परेशान लोग तहसील रोड पर जाने से कतराते हैं। सुबह से लेकर शाम तक तहसील के सामने सोरांव-फूलपुर मार्ग पर आए दिन जाम लग रहा है। तहसील में फरियाद लेकर आने वाले लोग जाम के कारण बाइक दूर खड़ी कर पैदल तहसील में प्रवेश करते हैं। जाम की समस्या से एसडीएम के साथ एसीपी समेत विभिन्न अधिकारी ग्रसित होने के बाद भी आज तक जाम की समस्या का निस्तारण नहीं करा पाए। सोरांव चौराहे से लेकर सिकंदरा रोड़ पर ब्लाक कार्यालय तक जाम की समस्या निरंतर बनी हुई। सोरांव तहसील मुख्यालय के गेट से लेकर ब्लॉक तक सड़क ...