प्रयागराज, नवम्बर 5 -- प्रयागराज, हिटी। झूंसी की देवनगर कॉलोनी अब नगर निगम के विस्तारित क्षेत्र का हिस्सा बन चुकी है। स्मार्ट सिटी का हिस्सा बनने के बाद भी यहां पेयजल के लिए पाइप लाइन नहीं पहुंची है, और लोग सीवर की सुविधा से वंचित हैं। जल निकासी का पुख्ता इंतजाम नहीं है। पूरे साल जलभराव की समस्या बनी रहती है। स्ट्रीट लाइटों का अता-पता नहीं है। गलियां व संपर्क मार्ग बदहाल हैं। इन सबके बावजूद निगम द्वारा भवन कर की वसूली को लेकर लोगों में काफी नाराजगी है। बीते चुनाव में तो यहां के बाशिंदों ने अपना जनप्रतिनिधि भी चुना। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' ने 'बोले प्रयागराज' के तहत लोगों की परेशानी जाननी चाही तो वे निगम के रवैये से काफी नाखुश दिखे। कहा, लगातार शिकायत की जा रही है लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे। बिना बुनियादी सुविधाएं प्रदान किए ह...