प्रयागराज, मई 1 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए इंतजार करना नियति बन गई है। खिलाड़ियों ने पहले सिंथेटिक ट्रैक के लिए चार साल इंतजार किया। सिंथेटिक ट्रैक के निर्माण के लिए स्टेडियम से क्रिकेट को विदा कर दिया गया और क्रिकेट के प्रशिक्षक भी हटा दिए गए। सिंथेटिक ट्रैक बन गया तो अब खिलाड़ी स्टेडियम में लगी फ्लड लाइट के रोशन होने का इंतजार कर रहे हैं। खिलाड़ी अपनी प्यास बुझाने के लिए बोतल में पानी लेकर आते हैं। नलकूप न चलने से मैदान की मिट्टी इतनी सख्त हो गई है कि खिलाड़ी आए दिन चोटिल हो जाते हैं। पहले सिंथेटिक ट्रैक का इंतजार किया। अब फ्लड लाइट से स्टेडियम के रोशन होने और नलकूप के चालू होने का इंतजार करना पड़ रहा है। और कितना इंतजार करना पड़ेगा, किसी को नहीं पता। स्टेडियम में अभ्यास के लिए प्रतिदि...