गंगापार, अप्रैल 23 -- शृंग्वेरपुर धाम दुनिया को पार लगाने वाले ने जहां गंगा पार किया उस शृंग्वेरपुर गंगा घाट की महिमा का बखान महषि वाल्मीकि से लेकर गोस्वामी तुलसीदास ने बहुत किया है। इलाके के लोग भी वहां पहुंचते हैं उनके मानस पटल पर भगवान राम और केवट प्रसंग का चित्रण होने लगता है। देश की आजादी के पहले से लेकर अब तक इस धार्मिक स्थल को खूब संजोया गया। केंद्र की मोदी और योगी सरकार ने तो शृंग्वेरपुर को खूब संवार सजा भी रही है। अभी कुछ दिन पहले ही सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यहां आए। निषाद राज पार्क का उन्होंने खूब बखान किया लेकिन यहां का स्नान घाट और श्मशान घाट एक ही है। घाट पर कूड़ों का अंबार लगा रहता है। श्मशान की राख और जली लकड़ियां घाट पर स्नान करने वालों को बड़ी दिक्कत करती हैं। इस समय गंगा किनारा छोड़ चुकी हैं। घाट के साथ ही इ...