प्रयागराज, मई 20 -- प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। तापमान बढ़ने के साथ ही शहर की सड़कों और गलियों में कुत्ते आक्रामक हो चले हैं और लोगों पर हमला करने लगे हैं। शहर के कई इलाकों में कुत्तों के झुंड मुसीबत पैदा कर रहे हैं। छोटे बच्चे हों या बड़े ये किसी को भी निशाना बना लेते हैं। इस बात की तस्दीक सरकारी अस्पतालों में एंटी रैबीज वैक्सीन(एआरवी) लगवाने वालों की संख्या करती है। शहर का चाहे कॉल्विन अस्पताल हो या बेली हॉस्पिटल यहां रोजना सौ से अधिक लोग एआरवी लगवाने आ रहे हैं। इन आवारा कुत्तों से परेशान लोगों का कहना है कि अगर इनके व्यवहार में बदलाव आ रहा है और ये आक्रामक हो रहे हैं तो इनकी धरपकड़ बेहद जरूरी है। शहर में कुत्तों की लगातार बढ़ रही संख्या और उनके आक्रामक व्यवहार के बावजूद नगर निगम के जिम्मेदारों की अनदेखी तमाम सवालों को जन्म दे रही है। आ...