प्रयागराज, नवम्बर 3 -- प्रयागराज, हिटी। शहर के विस्तार के साथ ही बेगम बाजार में आरओबी की सख्त जरूरत समझी जा रही थी। तमाम अवरोधों को पार करने के बाद इसका निर्माण हो पाया और कुम्भ मेला के समय इसे चालू कर दिया गया। आरओबी चालू हो जाने से एयरपोर्ट, कौशाम्बी व भगवतपुर आदि जाने वाले लोगों की दूरी कम होने के साथ श्रम, समय व पैसे की भी बचत होने लगी। आरओबी तो बन गया लेकिन अधिकारियों की अदूरदर्शिता के कारण आरओबी को जोड़ने वाली सड़क को ऐसे ही छोड़ दिया गया। इस सड़क का निर्माण न होने से तमाम समस्याएं पैदा हो रही हैं। राहगीरों को सड़क के गड्ढे और उसमें जमा गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। चारपहिया वाहनों के गुजरने पर गंदे पानी के छींटों से लोगों के कपड़े खराब हो जा रहे हैं, दुपहिया चालक भी गिरकर व्यवस्था को कोसते रहते हैं। मार्ग पर छाया अंधेरा कोढ़...