प्रयागराज, मई 2 -- प्रयागराज, हिटी। शहर के पुराने मोहल्लों में शुमार बेनीगंज में एक पखवारे से लोग बूंद- बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। नलों में पानी आ नहीं रहा, मोटर लगाने के बाद भी बाल्टियां खाली रह जाती हैं। कुछ स्थानों पर टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है लेकिन इतनी बड़ी आबादी के लिए नाकाफी साबित हो रहा है। मजबूरी में लोग बाजार से खरीद कर पानी पी रहे हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान की टीम 'बोले प्रयागराज के तहत लोगों की समस्या जानने इलाके में पहुंची तो यहां के बाशिंदों ने बताया कि बीते चार-पांच वर्ष से पानी की समस्या झेल रहे हैं। नगर आयुक्त, महापौर और जलकल के महाप्रबंधक को समस्या से अवगत करा चुके है लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ हाथ नहीं लगा। इस पुरानी बस्ती की पंद्रह हजार से अधिक आबादी पानी के अलावा जाम सीवर लाइन, चोक नाले, जर्जर बिज...