गंगापार, अक्टूबर 11 -- जसरा प्रदेश सरकार के अथक प्रयास के बावजूद छुट्टा गोवंशों पर कोई नकेल नहीं लग पा रही है। जिसके चलते कृषि उपज पर प्रतिकूल प्रभाव तो पड़ ही रहा है, दूसरी ओर सड़कों पर दुर्घटनाओं में भी इजाफा हुआ है। विकास खंड जसरा में आवारा गोवंशों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही है। सड़कों से लेकर नवीन मंडी परिषद जसरा सहित क्षेत्र के प्रत्येक गांवों में हर जगह पर आवारा पशुओं को घूमते हुए एवं फसलों का नुकसान पहुंचाते हुए किसी भी समय देखा जा सकता है। दर्जनों के समूह में एकत्रित आवारा गोवंश गांव के जिस छोर पर पहुंच जाते हैं, सैकड़ों बीघा की फसल को चर कर व उसे रौंदकर नष्ट कर देते हैं। हालांकि किसानों ने जानवरों से बचाव के लिए खेतों में बाड़ तक लगा रखा है। लेकिन बाड़ को फांदकर जानवर खेतों में घुस ही जाते हैं। दिन में तो जानवरों के ...