गंगापार, अगस्त 14 -- सोरांव तहसील मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य, रजिस्ट्री कार्यालय के एसीपी कार्यालय सोरांव में स्थित है। परन्तु प्रयागराज शहर जाने के लिए ग्रामीणों के साथ कर्मचारियों के लिए रोडवेज बस की सुविधा नहीं है। ब्लॉक में तैनात शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ कर्मचारियों को प्रयागराज शहर से सोरांव आने जाने के लिए विक्रम, टेंपो के अलावा कोई साधन उपलब्ध नहीं। ग्रामीणों के साथ कर्मचारी जान हथेली पर रखकर डग्गामार वाहन की सवारी करने को मजबूर हैं। सोरांव के साथ आस बाजारों के व्यापारी प्रयागराज शहर आने जाने के लिए निजी साधन न होने पर विक्रम टेंपो का सहारा लेना मजबूरी बन गई। उसके बावजूद रोडवेज विभाग सोरांव मुख्यालय से बस का संचालन नहीं कर रहा है। सोरांव के लोगों ने कई बार इलेक्ट्रिक बस चलाने की मांग किया परंतु आश्वासन के अला...