गंगापार, जुलाई 7 -- करमा करमा बाजार एक घनी आबादी वाला गांव है जहां की आबादी लगभग 18 हजार है। करमा से लगभग पांच किलोमीटर की परिधि में जुड़े दर्जनों ऐसे गांव हैं जहां के लोग दैनिक उपयोग की वस्तुएं, चिकित्सा सुविधा सहित शिक्षा प्राप्त करने के उद्देश्य से यहां आते हैं लेकिन यह इस क्षेत्र का दुर्भाग्य ही कहा जा सकता है कि यहां बालिकाओं की माध्यमिक शिक्षा सहित बालक बालिकाओं की उच्च शिक्षा के लिए कोई शैक्षणिक संस्थान न होने से शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को इधर उधर भटकना पड़ता है। क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय तो लगभग हर गांव में खुले हैं लेकिन आगे की शिक्षा के लिए करमा में बालिकाओं का एक जूनियर हाईस्कूल था जहां केवल बालिकाओं को जूनियर स्तर की शिक्षा दी जाती थी। कुछ समय पहले इस विद्यालय को सह शिक्षा का रूप दे दिया गया और इस स्कूल में बा...