प्रयागराज, जून 9 -- प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। शहर में प्रमुख रूप से रोडवेज के तीन बस अड्डे हैं जहां से विभिन्न जिलों की बसें मिलती हैं। इनमें सबसे प्रमुख सिविल लाइंस बस स्टेशन हैं जो काफी बड़े दायरे में फैला है, वहीं जीरो रोड बस अड्डा शहर के व्यस्ततम इलाके के बीचोंबीच है जबकि लीडर रोड बस अड्डा आज भी श्याम श्वेत(ब्लैक एंड व्हाइट) फिल्मों के जमाने का प्रतीत होता है। इन सभी बस अड्डों की खास बात यह है कि आइए और बस में सवार हो जाइए, अगर बदकिस्मती से आपको को एक-दो घंटे यहां बस के इंतजार में गुजारने पड़े तो फिर आप व्यवस्था को कोसते रह जाएंगे क्योंकि इन बस अड्डों में न तो बैठने की जगह है, न पीने का पानी और न ही सार्वजनिक प्रसाधन की उचित व्यवस्था। बस अड्डा परिसर में सफाई की अभाव में हर तरफ कचरा और गंदगी पसरी रहती है। सार्वजनिक शौचालय हों या मूत्...