गंगापार, मई 26 -- इरादतगंज रसगुल्ला मंडी वर्षों से तमाम असुविधाओं के बीच इरादतगंज हाईवे के किनारे चल रही रसगुल्ला मंडी के दुकानदारों को पानी बिजली से लेकर कई बुनियादी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। एक रसगुल्ले की दुकान से शुरू हुआ कारोबार आज दर्जनों परिवारों के लिए आजीविका का मजबूत आधार बन चुका है। यह बात और है कि व्यापारियों को ढेरों दुश्वारियों का भी सामना करना पड़ रहा है। अगर शासन और प्रशासन इस ओर ध्यान दे तो रसगुल्ला मंडी की न केवल देशभर में पहचान स्थापित हो बल्कि स्थानीय दुकानदारों को सहूलियत के साथ व्यापार करने मौका मिले। हाईवे की पटरी पर चल रही इस रसगुल्ला की मंडी के दुकानदारों को बारिश, गर्मी की तपिश और कड़ाके की ठंड में भी घास फूस और टाट पट्टी की बनी दुकानों में ही अपने ग्राहकों और अपने सामान की सुरक्षा करनी पड़ती है। पक्की द...