गंगापार, जुलाई 31 -- करमा देश की अधिकतर आबादी गांवों में बसती है। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों की शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क सहित बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी बनती है। पिछले कुछ वर्षों में केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा अनेक नई सड़कों का निर्माण कराया गया तथा पुरानी सड़कों का जीर्णोद्धार कराया गया। प्रयागराज में महाकुंभ से पहले शहर को जोड़ने वाली सभी प्रमुख सड़कों का निर्माण हुआ। अनेक मार्गों को गड्ढा मुक्त किया गया। सरकार द्वारा जहां प्रमुख मार्गों का कायाकल्प किया गया वहीं मुख्य मार्ग से गांवों को जोड़ने वाले कई संपर्क मार्गों की स्थिति आज भी खराब बनी हुई है जिससे गांव में रहने वाले लोगों को प्रमुख मार्ग तक पहुंचने में भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। करमा सहित आसपास के गांवों के कई संपर्क मार्ग ऐसे हैं जो आज भी गड...