गंगापार, नवम्बर 28 -- कोरांव के धान किसानों का दर्द कोरांव में फोर्टिफाइड राइस (एफआर) के न मिलने और मिलरों की हड़ताल के कारण धान खरीद प्रभावित हो रही है। इसे उपलब्ध कराने वाली कंपनियां समय से एफआर नहीं दे पा रही है जिसके कारण खरीदी गई धान का चावल भी गोदामों में नही पहुंच पा रहा है। इसके अलावा ई-पॉश मशीनों की कनेक्टिविटी और आइरिस लगने की प्रक्रिया भी दिक्कत पैदा कर रही है। हालांकि धीरे-धीरे आइरिस प्रणाली में सुधार हो रहा है किन्तु इस प्रणाली से किसानों के अंगूठा लगाने में भी बीच-बीच में अभी भी समस्या पैदा हो रही है। अभी तक 33 क्रय केंद्रों द्वारा 982 किसानों से 50000 क्विंटल धान खरीदी गई है, जिसमें अकेले लेड़ियारी हाट शाखा के मंडी और नीबी केंद्र प्रभारी संजय पांडेय ने लगभग पांच हजार क्विंटल धान की खरीद की है। जबकि उनके भलुहा केंद्र ने खुद ...