प्रयागराज, मई 5 -- प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। महाकुम्भ के पहले शहर के तमाम इलाकों की बदहाल सड़कों को चमकाया गया। नैनी के विद्यानगर में भी एक सड़क ऐसी है, जो महाकुम्भ के पहले तक शानदार थी लेकिन आज इस पर चलने से लोग बचते हैं। मार्ग का एक हिस्सा ताल में तब्दील हो चुका है। पानी भरने से कॉलोनी आने जाने वाला मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। एफसीआई गोदाम से डांडी को जोड़ने वाली रोड से प्रतिदिन हजारों वाहन आवागमन करते हैं। दो हजार से अधिक मकानों वाली विद्यानगर कॉलोनी के लोगों के आवागमन का भी यही रास्ता है। चार पहिया वाहन तो किसी तरह मार्ग के इस हिस्से से निकल जाते हैं लेकिन दो पहिया चालक तो इस सड़क पर जाने से डरने लगे हैं। हर दिन हादसा हो रहा है। ई रिक्शा चालक भी अब सड़क के खतरनाक हिस्से से नहीं जाना चाहते। कॉलोनी के लोग परेशान हैं। नगर नि...