गंगापार, मई 18 -- सैदाबाद के बदहाल स्वास्थ्य केंद्र सैदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित उपस्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी गायब रहते हैं। चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों के गायब रहने के कारण लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं। ऐसा नहीं है कि शिकायतें नहीं होती लेकिन जिम्मेदार आला अधिकारी दोषी स्वास्थ्यकर्मियों पर कार्रवाई नहीं करते है। स्वास्थ्य केन्द्र पर एंटी रैबीज इंजेक्शन के नाम पर 20 से 50 रुपये मरीजों से वसूला जाता है, वह भी अधीक्षक की नाक के नीचे। ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए गांवों में सीएचओ की तैनाती की गई। कुछ तो कभी कभार केंद्र पर आते है लेकिन अक्सर गायब रहते है। क्षेत्रीय लोगों द्वारा कई बार विरोध भी किया गया लेकिन सुनवाई नहीं हुई। कुल मिलाकर सैदाबाद में स्वास्थ्य सु...