गंगापार, अप्रैल 14 -- मऊआइमा से बस सेवा की दरकार मऊआइमा कस्बे से थाना पड़ाव या प्रयागराज शहर तक पहुंचना आम लोगों के लिए अब भी एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। खासकर तब जब रास्ते में पड़ने वाला मऊआइमा रेलवे फाटक बंद हो जाए। ऐसी स्थिति में लोगों को एक से डेढ़ घंटे तक रुकना पड़ता है, जिससे न केवल समय की बर्बादी होती है, बल्कि रोज़ाना कामकाज, पढ़ाई और ज़रूरी कार्य भी प्रभावित होते हैं। स्थानीय लोगों की लंबे समय से मांग रही है कि मऊआइमा की तीन बत्ती चौराहा से प्रयागराज शहर के लिए सीधी रोडवेज बस सेवा शुरू की जाए। यह सेवा न केवल मऊआइमा, बल्कि रोजीहात, पनपट्टी, बागी, चक श्याम गहरपुर, सराय लहरी, जमुआ अशोक नगर और बड़गांव जैसे गांवों के लोगों के लिए भी वरदान साबित होगी। लोगों ने शासन एवं परिवहन विभाग से मांग किया है कि इस मुद्दे को प्राथमिकता दी जाए और इस...