प्रयागराज, जुलाई 17 -- प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। पांडेश्वरनाथ धाम पड़िला की गिनती जनपद के प्रमुख शिवालयों में होती है। मान्यता है कि अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने यहां दर्शन पूजन और जलाभिषेक कर रात्रि विश्राम किया था। यह पंचकोशी परिक्रमा के अंतर्गत आता है जहां पूरे वर्ष भक्तों के आने का सिलसिला बना रहता है। सावन के महीने में यहां आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु और कांवरिये जलाभिषेक को आते हैं। महाकुम्भ के पूर्व करोड़ों की लागत से पर्यटन विभाग ने धाम के सुंदरीकरण का काम शुरू किया तो उम्मीद जगी कि मंदिर में सुविधाएं बढ़ेंगी लेकिन कई करोड़ खर्च होने के बाद भी पड़िला धाम में तमाम अव्यवस्थाएं हैं जिसके कारण सावन मास में यहां आने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। महाकुम्भ के पूर्व कई करोड़ की लागत से धाम के स...