गंगापार, जुलाई 18 -- कोरांव कैमूर और विंध्य पर्वत श्रृंखलाओं के बीच में फैला कोरांव अब पर्यटन का हब बनता जा रहा है। हंडिया का बोडर नाथ का झरना और प्रचुर वनौषधियों वाला क्षेत्र, संसारपुर का पनिया तालाब, भुकुई बोबा और बटाऊबीर का मन्दिर, लहुरियादह से निकली झील, बड़ोखर का रानी तालाब, बहुरिया तारा, पंचमठ तारा, काली तारा तथा ऊपर के तालाब के साथ-साथ यहां के राजाओं द्वारा धार्मिक दृष्टि से हर तालाबों पर बनवाये गये मंदिरों के बाद अब जमुहरा का सौर्या नेचुरोपैथी और वेलनेस रिजॉर्ट पर्यटकों का लुभावन स्थल बनता जा रहा है। इसके अलावा पत्थरों पर इठलाकर आगे बढ़ती बेलन नदी का दृश्य अत्यंत सुरम्य है। कभी नाव में सवार होकर नदी में सैर सपाटा करने के बाद लोनमटी के शिव मंदिर में पूजा कर पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह का ध्यान स्थल बेलन किनारे ही स्थापित है। बरसात...