प्रयागराज, जून 24 -- प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। कसारी मसारी की जाफरी कॉलोनी के लोगों के लिए बारिश मुसीबत लेकर आती है। मानसून आते ही लोगों की चिंताएं बढ़ जाती हैं और आसमान में छाए बादल डराने लगते हैं। जरा सी बारिश में यहां कमर तक पानी भर जाता है। कॉलोनी के तमाम लोग अपने मकानों पर ताला लटका कर सुरिक्षत स्थान पर चले गए हैं जबकि जो रुके हैं वह खुद ही अपने घर, आंगन और दरवाजे पर दीवार उठा रहे है ताकि पानी न घुस सके। आने वाले दिनों में इनकी परेशानी बढ़ना तय माना जा रहा है। बीते शुक्रवार एवं शनिवार को हुई बारिश में यहां कमर तक पानी लगा गया था। लोगों के घरों के भूतल पर पानी भरने से कपड़े, बिस्तर एवं सामान खराब हो गए। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 'बोले प्रयागराज के तहत कॉलोनी वासियों से बात की तो लोग प्रशासनिक व्यवस्था से काफी नाराज दिखे। लोगों...