गंगापार, सितम्बर 1 -- सहसों सहसों में यातायात की व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो गई है। सही तरीके से इसका पालन नहीं कराए जाने से चारों तरफ जाम की स्थिति पैदा हो गई है। चौराहा, सड़क व दुकानों के सामने सभी जगह जाम की स्थिति दिखाई देती है। जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। बेतरतीब ढंग से खड़ी गाड़ियां दुर्घटना का कारण बन गई है। सहसों गोल चौराहे पर तीन पहिया अप्पे की भरमार है। गोल चौराहा से झूंसी रोड, फाफामऊ रोड, हनुमानगंज रोड, फूलपुर व चौराहा के चारों तरफ गाड़ियों के बेहिसाब ढंग से खड़े होने से यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। सहसों गोल चौराहा की गिनती जनपद के बड़े चौराहों में की जाती है। इतनी जगह होने के बावजूद अप्पे चालक अपनी गाड़ियों को सवारी भरने के चक्कर में इधर-उधर खड़ी कर देते हैं। प्रयागराज से जौनपुर व गोरखपुर, वाराणसी प्रतापगढ़ आद...