प्रयागराज, अगस्त 29 -- प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। कुम्भ 2019 के पूर्व शहर को सजाने-संवारने के लिए कई योजनाएं बनीं। पीडीए ने नैनी क्षेत्र में यीशु दरबार के पास पार्क का निर्माण कराया तो लगा कि जल्द ही यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी और लोग पार्क का उपयोग कर सकेंगे लेकिन बनाने के बाद विभाग इसे भूल गया। लगातार अनदेखी किए जाने से पार्क की यह हालत हो गई है कि वह कबाड़खाने में तब्दील होता जा रहा है। कोई सुविधा न होने से लोग पार्क का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। अंधेरा और सन्नाटा देख पार्क में अराजकतत्वों ने अपना ठिकाना बना रखा है। शाम को लोग यहां आने से कतराते हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 'बोले प्रयागराज के तहत स्थानीय लोगों से बात की तो वे पीडीए की कार्य प्रणाली से काफी नाखुश दिखे। कहा, पार्क में झूले और जिम के उपकरण लगने थे तथा स...