प्रयागराज, मई 6 -- प्रयागराज, हिटी। मुक्ता विहार कॉलोनी नैनी के त्रिवेणी नगर में बीते पन्द्रह दिनों से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। पानी न मिलने से इस गर्मी में लोग परेशान हैं। घरों के नल सूखे पड़े हैं और बाल्टियां पानी की बूंद गिरने का इंतजार कर रही हैं। लोग किसी तरह आसपास से पानी लाकर काम चला रहे हैं । वैसे तो यहां पानी की समस्या पूरे वर्ष बनी रहती है। लो प्रेशर के कारण घरों में पानी ठीक से नहीं पहुंच पाता लेकिन एक पखवारे से स्थिति विकराल हो गई है। एक बड़ी आबादी बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान है। इसकी शिकायत जलकल एवं नगर निगम के स्थानीय अधिकारियों से करने के बावजूद जिम्मेदारों ने हालात को गंभीरता से नहीं लिया जिससे समस्या विकट हो चुकी है। लोग ट्रॉलियों पर पानी ढो कर ला रहे हैं और किसी तरह गुजारा कर रहे हैं। जहां पानी मिल रहा है वहां डि...