प्रयागराज, जून 29 -- प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। बारिश का मौसम आते ही झूंसी के लोगों की चिंता बढ़ जाती है। जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से सड़कों पर कई दिनों तक जलभराव रहता है। इस समस्या से आवास विकास कॉलोनी, हवेलिया, कोहना, न्याय नगर कॉलोनी, मायापुरी, छतनाग सहित आधा दर्जन इलाकों के लोग कई दशक से परेशान हैं, लेकिन समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो पाया है। आवास विकास योजना-2 में बारिश होते ही हालात बदतर हो जाते हैं। लोगों के घरों में पानी घुस जाता है। सड़कें ताल में तब्दील नजर आती हैं। आवागमन की मुश्किलें खड़ी हो जाती हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 'बोले प्रयागराज शृंखला के तहत लोगों से जलनिकासी की समस्या जानी तो उनका आक्रोश फूट पड़ा। कहा कि कई दशक पूर्व बसाई गई कॉलोनी में अभी तक जल निकासी के लिए पर्याप्त नाले नहीं बन पाए हैं। ...