प्रयागराज, अगस्त 10 -- गंगा-यमुना के जलस्तर में तेजी से गिरावट के बावजूद बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। नाले-नालियां लबालब हैं, मकान और गलियां मलबे-कीचड़ से पटी पड़ी हैं। कुछ स्थानों पर बिजली आपूर्ति बहाल हो गई है लेकिन अब भी निचले इलाकों में बहाल नहीं हो पाई है। इन सबके चलते पानी घटने के बाद भी लोग घर वापसी नहीं कर पा रहे हैं। बाढ़ के कारण पलायन कर चुके लोग आते हैं और घर-गली का हाल देख लौट जा रहे हैं। बाढ़ राहत शिविरों में रह रहे लोगों की संख्या भी पहले जैसी ही है। कई दिन से परेशान लोग वापस घर लौटना चाह रहे हैं लेकिन बिना मोहल्लों में सफाई व दवा के छिड़काव हुए बिना वापसी संभव न होने के कारण तटीय बस्तियां अभी भी वीरान पड़ी हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 'बोले प्रयागराज के तहत बाढ़ के कार...