प्रयागराज, सितम्बर 28 -- प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। पुराना बैरहना शहर की पुरानी बस्तियों में से है। पिछले कुछ दशकों में शहर का भरपूर विकास हुआ लेकिन यह इलाका विकास की दौड़ में काफी पीछे छूट गया। बैरहना की मुख्य सड़क अरसे से क्षतिग्रस्त है, सीवर लाइनें चोक होने से गंदा पानी गलियों में जमा है, इंटरलाकिंग न होने से गलियां चलने लायक नहीं रह गई हैं, सार्वजनिक प्रसाधन भी आधा अधूरा बना कर छोड़ दिया गया है, सफाई व्यवस्था का कहीं अता पता नहीं है, नालियां गंदगी व कीचड़ से बजबजा रही हैं। लोग पत्थर की पटिया डाल कर उसके सहारे आ जा रहे हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 'बोले प्रयागराज के तहत यहां के लोगों से बात की तो वे नगर निगम की उपेक्षा से काफी नाराज दिखे। कहा, निगम हमसे हर प्रकार के टैक्स तो वसूल रहा है लेकिन जरूरी सुविधाएं भी मुहैया नहीं करा ...