प्रयागराज, अप्रैल 24 -- प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। मुट्ठीगंज वार्ड 57 के काशीराज नगर में सफाई की लचर व्यवस्था के कारण नालियां बजबजा रही हैं। गंदगी और दुर्गन्ध से लोगों का बुरा हाल है। कभी नालियों से सिल्ट निकाली भी जाती है तो कई दिनों तक वहीं पड़ी रहती है। चोक सीवर लाइनों के कारण पानी ओवरफ्लो कर घरों में चला आता है। इसके साथ ही खस्ताहाल गलियां बड़ी परेशानी पैदा कर रही हैं। कभी कुछ काम होता भी है तो मुख्य मार्ग तक सिमट कर रह जाता है। गलियों में कोई झांकने भी नहीं आता। लो प्रेशर के कारण पूरे साल लोग पानी के लिए परेशान रहते हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 'बोले प्रयागराज के तहत लोगों की समस्या जाननी चाही तो यहां के बाशिंदों ने चोक नाले-नालियों और जाम सीवर के साथ ही गलियों की दुर्दशा को दिखाया। चार वर्ष के लम्बे समय अंतराल में स्थानीय ल...