गंगापार, मई 31 -- बदहाल व्यवस्था के साथ गंदगी का बोझ सीने पर लेकर सोरांव तहसील पांच ब्लॉक के साथ दो नगर पंचायत की प्रशासनिक व्यवस्था चला रही है। तहसील परिसर में बेतरतीब तरीके से खड़े वाहन के साथ बजबजाती नालियां इसकी पहचान बन चुकी है। तहसील के मुख्य गेट से लेकर पश्चिमी गेट तक अतिक्रमण की जद में हैं। आलम यह है कि तहसील परिसर में पैदल चलना दूभर है। समूचे तहसील परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालय के मुख्य गेट के साइड की दीवार का पान की पीक से कलर बदल गया। देश के प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक सफाई अभियान चला कर शहर एवं गांव को स्वच्छ बनाने का अभियान चला रहे हैं। सोरांव तहसील में फैली गंदगी को देखने पर स्वच्छता अभियान की हवा ही निकल जाती है। गंदगी के बीच अफसरों और कर्मचारियों की बैठकर काम करने की आदत सी ह...