गंगापार, अप्रैल 24 -- शंकरगढ़ में सिलिका सैंड प्रयागराज-बांदा नेशनल हाईवे 35 पर शंकरगढ़ थाना अंतर्गत शिवराजपुर के आगे सड़क की पटरियों के किनारों पर फैली सिलिका सैंड आम जनता के लिए एक बड़ा खतरा बन चुकी है। एक ओर सरकार और प्रशासन सड़क सुरक्षा को लेकर तरह-तरह के अभियान चला रहे हैं वहीं दूसरी ओर शंकरगढ़ क्षेत्र में यह समस्या दिनों दिन गंभीर होती जा रही है। सड़क किनारे सिलिका सैंड के बेतरतीब फैलाव के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और कई मासूम की जानें भी जा चुकी हैं। पूंजीपतियों की धन पिपासा ने शासन प्रशासन को भी मौन रहने को विवश कर दिया है। बारा तहसील के विभिन्न पहाड़ियों अवैध रूप परिवहन कर लाई गई सिलिका सैंड लोगों के जीवन के लिए खतरा बन गई है। शंकरगढ थाना क्षेत्र के शिवराजपुर, कैथा, गाढ़ा, कटरा, बिहरिया, जनवा, लखनपुर आदि गांवों के बीच से ...