प्रयागराज, अक्टूबर 13 -- प्रयागराज,हिटी। दीवाली का त्योहार आते ही घरों की सफाई, रंगाई-पुताई और सजावट तेज हो गई है। शहर के बाजारों में इस बार रंगों की दुनिया में एक नई तकनीक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का प्रवेश हुआ है। वैसे तो शहर के बाजारों में हर रेंज के पेंट-डिस्टेंपर उपलब्ध हैं लेकिन अब कार्ड पर रंग के शेड देखकर पसंद करना बीते जमाने की बात हो चुकी है। आज शहरी डिजिटल स्क्रीन पर अपने कमरे और घर की आभासी छवि पर विभिन्न रंगों को देखकर पेंट पसंद कर रहे हैं, यह संभव हुआ है पेंट की दुनिया में एआई के आने के बाद। एआई यह भी बताता है कि कौन सा रंग आपके कमरे की रोशनी, दिशा और दीवारों की बनावट के अनुसार सबसे ज्यादा चमकेगा और उसे आकर्षक बनाएगा। मनमोहन पार्क स्थित पेंट विक्रेता अंजनैया तिवारी बताते हैं कि इस बार पेंट बाजार में एआई आधारित डिजाइनिंग ...