गंगापार, नवम्बर 30 -- प्रयागराज से 70 किमी, काशी से 110 किमी और विंध्याचल से 35 किमी दूरी पर बसा तीन ओर से विंध्य पर्वत मालाओं से घिरा मांडा विकास खंड के 69 ग्राम पंचायतों के 193 गांवों में प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर स्थित कुछ गांवों को छोड़कर सैकड़ों गांवों व भारतगंज कस्बे के हजारों लोगों की यात्रा केवल डग्गामार प्राइवेट वाहनों के भरोसे पिछले दस वर्षों से चल रही है। दस वर्ष पहले तक मांडा क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर कई सरकारी बसें चला करती थीं। धीरे धीरे अधिकारियों, नेताओं और बड़े लोगों के नात रिश्तेदारों द्वारा उन सभी मार्गों पर प्राइवेट डग्गामार वाहन चलने लगे, जहां पहले सरकारी बसें चला करती थीं। सरकारी बसों का स्थान प्राइवेट बसों ने ले लिया। पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह के रहते हुए कई सरकारी बसें चलती थीं जो पूरे मांडा को कवर करत...